इन दिनों हर भारतीय क्रिकेट फैंस के मन में एक ही प्रश्न उठ रहा है कि आखिरकार विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी क्यों छोड़ दी। इसके बारे में हर कोई अपना-अपना दिमाग चला रहा है और वो सभी अपने-अपने तरीके से बता रहे हैं। जैसे कुछ लोगों का कहना है कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी इस वजह से छोड़ी है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। वहीं कुछ लोग यह कह रहे हैं कि विराट कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच में जो विवाद चल रहा था, उसकी वजह से कोहली ने यह कदम उठाया है।
विराट कोहली को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों तरह-तरह की बातें हो रही है। अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी इस मामले में अपनी प्रातक्रिया दी है और उन्होंने बताया है कि किस वजह से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी पद से इस्तीफ़ा दे दिया है तो चलिए अब हम जानते हैं कि उन्होंने कोहली के बारे में क्या-क्या कहा है।
विराट कोहली को लेकर बोले मदद लाल
विराट कोहली के कप्तानी पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मदन लाल ने कहा कि विराट का यह फैसला निश्चित तौर पर आश्चर्यचकित करता है। मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वो अभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और चयनकर्ताओं के फैसले से बहुत दुखी है, जब उन्हें यह कहा गया कि आप वनडे क्रिकेट की कप्तानी नहीं करेंगे। इस वजह से मुझे लग रहा है कि कोहली अभी भी यह सोच रहा है कि आखिरकार वनडे क्रिकेट की कप्तानी उनसे क्यों छीन ली गई? हमें मालूम था कि वो टेस्ट क्रिकेट के लिए कप्तान बनने जा रहे हैं और वह सीरीज बहुत सफल थी। मुझे पूरा यकीन है कि कोहली बोर्ड और चयनकर्ताओं से बहुत दुखी है कि उन्हें 50 ओवर के प्रारूप में कप्तानी पद से क्यों हटाया गया।
भारत के सबसे सफल कप्तान है विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेहतरीन कप्तानी की है। विराट भारत के लिए कुल 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और उस दौरान टीम इंडिया को 40 मुकाबलों में जीत हासिल हुआ है। वहीं 17 मैचों में हार और 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस तरह टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जीत प्रतिशत 58.82 का रहा है जो बहुत ही बढ़िया आंकड़ा है।