रविवार को भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच हुए वनडे सीरीज के दुसरे मैच (जोकि बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा) में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 से संजू सेमसन को बाहर कर दिया गया था. जिसके बाद संजू सेमसन के फैंस कप्तान धवन और टीम मैनेजमेंट से खासा नाराज नजर आये थे और BCCI को खूब ट्रोल किया था.
इसी सब के चलते कप्तान शिखर धवन ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है की संजू सेमसन को प्लेइंग 11 में शामिल क्यों नहीं किया गया? तो चलिए जानते है..
दरअसल, इस सीरीज के पहले मैच में संजू सेमसन को खेलने का मौका दिया गया था, उस मैच में संजू सेमसन ने 36 रन की पारी खेली थी. वही, टीम का टोटल स्कोर 306 रन हुआ था इसके बाद भी टीम इण्डिया को खराब गेंदबाजी के कारण ये मैच 7 विकेट से गंवाना पड़ा था.
ऐसे में अब सीरीज का ये दूसरा मैच भारतीय टीम को जीतना बेहद जरुरी था. इसी को ध्यान में रखते सीरीज के दुसरे मैच से संजू सेमसन को बाहर कर दीपक हुड्डा को टीम में चुना गया. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी दीपक चाहर से रिप्लेस किया गया.
प्लेइंग 11 में इसी परिवर्तन पर बात करते हुए शिखर धवन ने बताया की, आज के मैच में हम ऐसा छठा गेंदबाज चाहते थे जो बल्लेबाजी भी कर सके. इसी वजह से हम संजू सेमसन की जगह दीपक हुड्डा को लेकर आये. वही, हम इस सीरीज में दीपक चाहर को भी अजमाना चाहते थे और चाहते थे की टीम में एक और स्विंग बोलर आये इसलिए हम शार्दुल की जगह चाहर को लेकर आये.
इसके आगे शिखर ने कहा की हमें जो भी करना होता है टीम के लिए करना होता है. इस बात को वो भी जानते है. ये हमारे लिए अच्छी आत है जो हमारे पास इतने बढ़िया बढ़िया खिलाडी है.