मंगलवार को भारत और आयरलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टी 20 सीरीज का बड़े ही शानदार तरीके से समापन हुआ। हार्दिक पांड्या ने बतौर कप्तान अपने करियर की पहली ट्रॉफी जीती। जिसके बाद हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ हुई। हर कोई पांड्या की तारीफ में कसीदे पढने लगा। लेकिन इस सीरीज का दूसरा मैच सांसे अटकाने वाले था। क्योकि इस मैच में एक समय ऐसा भी आया था जब हर किसी को लग रहा था की ये मैच भारतीय टीम हार जायेगी और ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो जाएगा।
लेकिन टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक की शानदार गेंदबाजी ने अपना रंग दिखाया और सीरीज भारत की झोली में आ गिरी। जी हां, दरअसल जब मैच के आखरी ओवर में भारत को 17 रन बचाने की जरूरत थी तब हार्दिक ने उमरान पर भरोसा दिखाया। जिसके बाद उमरान ने भी अपने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए जीत भारत की झोली में डाली। और इसी के साथ भारतीय खेमे में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी।
हालाँकि टीम में अन्य और भी अनुभवी गेंदबाज थे और हार्दिक इस मुश्किल वक्त में उनसे गेंदबाजी करा सकते थे। लेकिन दर्शको को उमरान को आखिरी ओवर देना काफी अटपटा लगा। जिसके बाद हार्दिक से सवाल किया गया की आपने इस मुश्किल वक्त में उमरान को ओवर क्यों दिया?? तो चलिए जानते है हार्दिक ने क्या बताया इसका कारण…
हार्दिक ने बताया की मैं अपने प्रेशर को कम करना चाहता था और मैंने उमरान को बैक कराया। क्योकि उमरान के पास जो स्पीड है उस पर किसी भी बल्लेबाजो को 17 रन बनाना बहुत मुश्किल काम था। लेकिन हमे उनकी भी तारीफ करनी होगी उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी की।
हार्दिक पंड्या ने आगे कहा की इस जीत का श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है। जिन्होंने इस मैच को अपनी झोली में डाला। मेरे लिए इस सीरीज की कप्तानी करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। यहाँ सभी लोगो ने हमारा सपोर्ट किया उसके लिए शुक्रिया। मेरे लिए टीम की कप्तानी करना और जीतने से स्पेशल कुछ नहीं हो सकता।