भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC टी-20 वर्ल्डकप 2022 का जीत के साथ आगाज किया है. बता दे की रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच इस मेगा टूर्नामेंट का 16 वां मैच खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीता. अब जैसे ही भारतीय टीम ने ये मैच जीता पूरा भारत ख़ुशी से झूम उठा और दिवाली की ख़ुशी भी डबल हो गई.
बता दे की इस मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो विराट कोहली रहे. इस मैच में इन्होने 53 गेंदों में 82 रन की पारी खेली. और उस वक्त खेली जब भारतीय टीम के 4 विकेट मात्र 31 रन के स्कोर पर गिर गये थे तब विराट कोहली ने अपने अनुभव और सुझबुझ का परिचय देते हुए भारत को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता.
एक तरफ जहाँ कोहली की इस पारी को देखकर सभी भारतीय फैन्स, क्रिकेट दिग्गज कोहली की तारीफ कर रहे है, तो वही कोहली की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कोहली पर अपना प्यार लुटाया और अपने insta अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखा. अभिनेत्री अनुष्का ने लिखा-
‘खुबसुरत, बहुत खुबसुरत.. आज आप ने लोगो के जीवन में इतनी खुशियाँ लेकर आये. वो भी दिवाली से एक दिन पहले. आप एक शानदार व्यक्ति है. आपका विश्वास, संकल्प और धैर्य कमाल है. मैंने आज अपने जीवन का सबसे शानदार मैच देखा. लेकिन हमारी बेटी अभी ये समझ नहीं सकती क्योकि वो अभी बहुत छोटी है. उसकी मम्मी आज इतना खुश क्यों है, कमरे में TV के सामने बैठी क्यों चिल्ला रही है, नाच रही है.
लेकिन एक दिन उसे पता चलेगा की मैं उस दिन उसके पिता ने एक अच्छी पारी खेली थी. मुझे आप पर गर्व है, आपकी काबिलियत की कोई सीमा नहीं. मैं बुरे और अच्छे दौरे में आपको हमेशा लव करती रहूंगी. ‘
Instagram पर यह पोस्ट देखें