रविवार को वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला वनडे मैच खेला गया, जिसमे टीम इण्डिया ने 6 विकेट से अपनी जीत दर्ज की. वही अब अगला वनडे 9 फरवरी को खेला जायेगा. लेकिन इस फर्स्ट वनडे से पहले ही टीम इण्डिया के स्क्वाड में शामिल कुछ धाकड़ खिलाडी कोरोना संक्रमित हो गये, जिससे रोहित शर्मा को बड़ा छटका लगा है, वही इन कोरोना संक्रमित दिग्गज खिलाडियों में शिखर धवन की नाम भी शामिल है. जिससे अब शिखर धवन का क्रिकेट करियर खतरे में नजर आ रहा है.
इस वजह से खतरे में है शिखर धवन का करियर:-
एक तो शिखर धवन पहले से ही टीम इण्डिया से बहार चल रहे थे, लेकिन अब आकर इन्हें मौके भी मिला तो ये कोरोना संक्रमित हो गये. हालांकि शिखर धवन ने साऊथ अफ्रीका दौरे पर अपनी शानदार वापसी की है. लेकिन अब शिखर धवन का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर आगे बढ़ रहा है. क्योकि अब कप्तान रोहित शर्मा ने खुद धवन की जगह पहले वनडे में अपने फेवरेट खिलाडी को ओपनिंग में खेलने का मौका दिया है.
रोहित के इस फेवरेट खिलाडी का नाम ईशान किशन है, ईशान किशन अपनी घातक बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है. और साथ में अब ये खिलाडी अपनी शानदार फॉर्म में भी चल रहा है, वही रोहित शर्मा भी इशान किशन को काफी पसंद करते है. जिस वजह से अब धवन के क्रिकेट करियर पर खतरा मंडराता नजर आ रहा है.
अफ्रीका दौरे पर हुई थी टीम में वापसी:-
वही बात करे शिखर धवन के क्रिकेट करियर की तो अब इनकी उम्र लगभग 36 साल हो चुकी है, और इस उम्र में अधिकांश क्रिकेटर रिटायरमेंट लेने का रुख कर लेते है. लेकिन इन्होने भी ऐसा नहीं किया और पिछले दिनों साऊथ अफ्रीका दौरे पर टीम इण्डिया में वापसी की, जहा इन्होने 84 गेंदों में 79 रन बनाये, जिसमे 10 चौके शामिल है.
वैसे तो शिखर धवन कई टेस्ट सीरीज से बहार चल रहे, लेकिन पिछले सीजन के आईपीएल में इन्होने काफी रन बनाये है, फिर भी दिल्ली कैपिटल्स ने इन्हें रिटेन नहीं किया है. वही इस खिलाडी ने अब तक 68 T20 में अपना प्रदर्शन किया है, जिसमे 1759 रन बनाये. और 145 वनडे मुकाबले खेले जिनमे 6000 रन से भी ज्यादा का बड़ा स्कोर अपने नाम किया है.