बुद्धवार को इस सीजन के एलिमिनेटर मैच में रॉयल्स चैलेंजर्स बैंग्लोर के हाथो लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 14 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। और इसी के साथ इस टीम का आईपीएल 2022 का सफर ख़त्म हो गया। लेकिन इस सीजन में इस टीम ने जो कमाल का प्रदर्शन किया वो वास्तव में काबिल ऐ तारीफ था। जिसकी बदौलत ये टीम प्लेऑफ तक सफर तय कर पाई। इसी के साथ इस टीम ने कई खिलाडियों को भविष्य के लिए तैयार किया।
इसी के चलते आज हम आपको लखनऊ टीम के उन 3 खिलाडियों के बारे में बताने वाले है, जो आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य साबित होंगे। और अपने कमाल के प्रदर्शन के दम पर देश-दुनिया में अपना नाम रौशन करेंगे।
1.आयुष बडोनी:-
22 साल के आयुष बडोनी ने आईपीएल की शुरुआत में लखनऊ टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। और क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाडियों को अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। इन्होने इस सीजन में 13 मैच खेले जिनमे इन्होने 20.13 के औसत से भले ही 161 रन बनाये, लेकिन जिस अंदाज में बनाये उसने सभी को प्रभावित किया। इन्होने gt के खिलाफ एक मैच में 41 गेंदों में शानदार 54 रनों की पारी खेली, इसके बाद एक मैच में केवल 9 गेंद में 19 रन की पारी खेल सभी को हैरान कर दिया। बरहाल इस सीजन में इस खिलाड़ी ने जिस तरह से प्रदर्शन किया उसे देखकर लगता है, की ये खिलाड़ी जरुर टीम इण्डिया का भविष्य है।
2.मोहसिन खान:-
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है, उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आने वाले बाए हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान का। लखनऊ टीम ने इस खिलाड़ी को आईपीएल 2022 के लिए 20 लाख रूपये में ख़रीदा था। लेकिन इस खिलाड़ी ने भी पैसा वसूल प्रदर्शन किया। इन्होने अपनी तेज और धीमी गेंदबाजों से बल्लेबाजो को खूब परेशान किया। मोहसिन खान को 9 मैचों में शिरकत करने का मौका मिला। जिसमे इन्होने 5.79 की इकॉनमी से 14 विकेट चटकाए। जहा इनका बेस्ट स्पेल 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल करना रहा। इसी के साथ मोहसिन खान ने भी बता दिया की वो भी टीम इण्डिया का भविष्य है।
3.दीपक हुड्डा:-
इस लिस्ट में तीसरा और अंतिम नाम दीपक हुड्डा का आता है। क्योकि इन्होने भी इस आईपीएल में काबिल ऐ तारीफ प्रदर्शन किया। जिसकी बदौलत इस खिलाड़ी को साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इण्डिया में मौका भी मिल गया। इन्होने आईपीएल के इस सीजन में 15 मैचों में 32.21 के औसत से 451 रन बनाये। जिसमे इन्होने 4 अर्द्धशतक भी जड़े।
और यदि एक मैच में डी कोक 140 रन की पारी नहीं खेलते तो वो दीपक हुड्डा ही होते जो LSG के लिए राहुल के बाद सबसे बेस्ट स्कोर बानने वाले होते है। बता दे की 27 साल का ये प्लेयर रोहतक से आता है, इस टीम ने आईपीएल 2022 के लिए 5.27 करोड़ की कीमत में अपने साथ जोड़ा था।