ऋद्धिमान साह आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटन्स के लिए सबसे बेहतरीन खिलाडियों में से एक है। इन्होने कई मैचों में पारी की ओपनिंग करते हुए अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई है। और अपनी विस्फोटक पारी से सभी को प्रभावित किया है। लेकिन इसी बीच ऋद्धिमान साह ने एक सभी की चौकाने वाला बड़ा फैसला लिया है। जिसकी चर्चा अब चारो और हो रही है।
कहा जा रह है की ऋद्धिमान साह ने अपनी घरेलु क्रिकेट टीम बंगाल की तरफ से रणजी का फाइनल नॉक आउट मैच खेलने से इनकार का दिया है। जिसकी पुष्टि खुद सीएबी के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने की है। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने अधिकारी रूप से मामले की जानकरी देते हुए बताया की,
हम चाहते है की जब बंगाल की टीम रणजी का नॉक आउट मुकाबला खेलेगी और ग्रुप स्टेज में ट्रॉफी जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही होगी तब साह का टीम में होना बहुत जरुरी है। इस चीज के लिए मैंने साह से रिक्वेस्ट भी की थी। हालाँकि, उन्होंने हमसे ये बात कही थी की वो रणजी नॉक आउट मुकाबला खेलना नहीं चाहते है।
बता दे की इस विवाद के तार आईपीएल से पहले ऋद्धिमान को श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल ना करने से जुड़े हुए है। दरअसल, इस समय श्रीलंका के खिलाफ मौका ना मिलने पर साह ने सी ऐ बी से इंटर स्टेट एन ओ सी के लिए अनुरोध किया था। तभी से साह और संघ का मामला बिगड़ा हुआ हुआ है।
वही, संघ के एक अधिकारी ने साह पर आरोप लगाया है की वो अपना अड़ियल व्यवहार बनाये हुए है। उन्हें ये समझना चाहिए की किसी खिलाड़ी से ऊपर एसोसिएशन होता है।