संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स और हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटन्स के लिए आईपीएल का 15 वां सीजन काफी शानदार रहा। इन दोनों ही टीमों ने इस साल कांटे की टक्कर का प्रदर्शन किया है। जहा GT फाइनल में पहुच चुकी है तो वही RR भी एक कदम दूर है। इस सीजन में जहा RR के लिए चहल सबसे बड़ी ताकत बने है, तो वही GT के लिए अफगानिस्तान के राशिद खान ने अपने बल्ले और अपनी गेंद से खूब कमाल किया है।
हम बात करे युज्वेंद्र चहल की, तो इन्होने अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण मौको पर विकेट निकालकर दिए। जिसके चलते मौजूदा समय में चहल 26 विकेट के साथ पर्पल कैप होल्डर है। इस सीजन में इनका सबसे अच्छा बोल्लिंग स्पेल 4 ओवर 26 रन खर्च करके 5 विकेट रहा है। वही, GT के रशीद खान ने भी 15 मैचों में 6.73 की इकॉनमी से 18 विकेट हासिल किये है। इसी के चलते टीम इण्डिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे इन्होने बताया है की राशिद खान और युज्वेंद्र चहल में कौन बेस्ट प्लेयर है।
मोहम्मद कैफ ने दिए एक खास इंटरव्यू में बताया की, युज्वेंद्र चहल नंबर 1 गेंदबाज है, क्योकि इनकी गेंदबाजी में वेरिएशन काफी अच्छा है। इसके अलावा कैफ को इनकी गेंदबाजी में पेस भी नजर आता है, चहल अभी स्टंप के बाहर तो कभी स्टंप के अंदर गेंदबाजी करते हुए नजर आते है। वही, मोहम्मद कैफ कहते है की चहल की गेंदबाजी में 70 की रफ़्तार है, और गेंद भी सीधी फेंकते है।
इसके बाद मोहम्मद कैफ राशिद खान की गेंदबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहते है की, राशिद अपनी गेंदबाजी में पिच का इस्तेमाल नहीं करते है। लेकिन इनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत सटीकता है। इनकी गेंदबाजी ऑफ स्टंप के आसपास रहती है, और ये स्टंप तो स्टंप गेंदबाजी करना पसंद करते है।