जीरो फिगर बनाने के लिए महिनों तक नही खाया खाना, अब हुई ऐसी हालत लोग देखना ही पसंद नहीं करते
अगर शरीर पर मोटापा बढ़ जाता है तो हम डाइट फॉलो करते हैं या जिम जाते है या फिर सुबह को रनिंग करते हैं जिससे मोटापा कम हो जाता है और हमारा फिगर अच्छा दिखने लगता है एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें न्यूयॉर्क में रहनी वाली स्टेफनी रोड्स ने मोटापा कम करने के चक्कर में अपना शरीर खराब कर लिया है.

रिपोर्ट के मुताबिक स्टेफनी रोड्स थोड़ी मोटी थी उन्हें जीरो फिगर पसंद था तो स्टेफनी रोड्स ने मोटापा कम करने के लिए 13 साल की उम्र में नाश्ता और दोपहर का भोजन खाना बंद कर दिया था. जिससे उनके शरीर का वजन तो कम हुआ लेकिन बनाबट बिगड़ गयी अब लोग उनको देखना भी पसंद नही करते हैं.

स्टेफनी रोड्स बताती हैं की उन्हें १७ साल की उम्र में अजीब बीमारी लग गयी थी जिसमे मरीज को खाने से डर लगता है जिसकी वजह से मेने खाना छोड़ दिया था, अब उसकी बीमारी इतनी ज्यादा बढ़ गई थी कि वह हड्डियों का ढांचा ही रह गई थी।

स्टेफनी रोड्स बताती हैं कि एनोरेक्सिया की बीमारी होने के बाद वह अक्सर हॉस्पिटल में ही रहती थी। हॉस्पिटल में उन्हें खाना खाने को कहा जाता था लेकिन वो नही खाती थी.

स्टेफनी कहती हैं कि बीमारी होने के बाद उन्हें एंग्जायटी अटैक आता था। तब उन्हें ऐसा लगता था कि वह कुछ भी खाएंगी तो मोटी हो जांएगी।